Close

    संरक्षा सुरक्षा एवं संरक्षोपाय प्रभाग (एसएसएसडी)

    • परमाणु ऊर्जा विभाग और देश में नाभिकीय संरक्षा से संबंधित प्रासंगिक एजेंसियों के बीच समन्वय।
    • भारत में सभी नाभिकीय सुविधाओं और सामग्रियों की सुरक्षा के लिए नीति निर्माण से संबंधित मुद्दों पर ध्यान देना।
    • नाभिकीय ऊर्जा से संबंधित दोहरे उपयोग की वस्तुओं के नियंत्रण सहित निर्धारित पदार्थों, निर्धारित उपकरणों और संबंधित प्रौद्योगिकी के निर्यात को अधिकृत करना।
    • परमाणु आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए वैश्विक पहल (GICNT) सहित परमाणु सुरक्षा शिखर सम्मेलन प्रक्रिया से संबंधित गतिविधियाँ।
    • नाभिकीय ऊर्जा के शांतिपूर्ण उपयोग और उनके कार्यान्वयन (ईआरडी के साथ) को सुविधाजनक बनाने से संबंधित अंतर-सरकारी असैन्य परमाणु सहयोग समझौतों पर बातचीत करना|
    • आईएईए, एनएसजी आदि जैसी बहुपक्षीय एजेंसियों (ईआरडी के साथ) के साथ असैन्य परमाणु सहयोग समझौतों पर बातचीत और कार्यान्वयन|
    • आईएईए देश में नाभिकीय सामग्री के लेखांकन तथा सुरक्षित परमाणु सुविधाओं और सामग्रियों के नियंत्रण सहित कार्यान्वयन के सुरक्षोपाय करता है।
    • आईएईए के सुरक्षोपाय के तहत न आने वाली नाभिकीय सुविधाओं के लिए घरेलू सुरक्षोपाय करना।
    • ईआरडी के साथ जीसीएनईपी के लिए अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को सुविधाजनक बनाना|