Close

    एचबीएनआई के वाइस चांसलर प्रो. यू. कमाची मुदाली

    प्रो. यू. कमाची मुदाली, कुलपति, एचबीएनआई प्रोफेसर यू. कमाची मुदाली, पूर्व कुलपति, वीआईटी भोपाल विश्वविद्यालय और पूर्व अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी, भारी पानी बोर्ड ने दिनांक 11 मई, 2023 को प्रोफेसर पी.डी. नाइक, स्थानापन्न कुलपति एवं डीन से एचबीएनआई के कुलपति का पदभार ग्रहण किया।

    एचबीएनआई के वाइस चांसलर प्रो. यू. कमाची मुदाली