Close

    डीजी रोसाटॉम ने कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं का दौरा और समीक्षा की।

    Publish Date: February 16, 2024
    DG ROSATOM visites and reviews Kudankulam Nuclear Power Projects

    डॉ. ए.के. मोहंती, अध्यक्ष, परमाणु ऊर्जा आयोग और सचिव, परमाणु ऊर्जा विभाग और डॉ. ए.ई. लिकचेव, महानिदेशक, रोसाटॉम ने 7 और 8 फरवरी 2024 को कुडनकुलम परमाणु ऊर्जा परियोजनाओं (केकेएनपीपी) का दौरा किया। केकेएनपीपी इकाइयों का निर्माण – 3 एवं 4. उन्होंने केकेएनपीपी इकाइयों 1 और 2 के परिचालन प्रदर्शन पर संतुष्टि व्यक्त की और केकेएनपीपी इकाइयों-3 से 6 के चल रहे निर्माण में तेजी लाने के तरीकों और साधनों पर चर्चा की।

    प्रतिनिधिमंडलों ने असैन्य परमाणु सहयोग के अन्य क्षेत्रों में संबंधों को मजबूत करने पर भी चर्चा की। 8 फरवरी, 2024 को डॉ. मोहंती और डॉ. लिकचेव ने 2008 के अंतर-सरकारी समझौते में संशोधन पर हस्ताक्षर किए।

    डाउनलोड करना(PDF 3 MB)