Close

    संस्थागत सहयोग एवं कार्यक्रम प्रभाग (आईसीपीडी)

    • राष्ट्रीय संस्थानों/विभागों जैसे डीएसटी, अंतर-विश्वविद्यालय (अनुसंधान एवं विकास अनुभागों के साथ) संकाय के साथ सहयोग।
    • आइटर, सर्न, फेयर, जेएचआर आदि जैसे अंतरराष्ट्रीय संस्थानों/संगठनों के साथ सहयोग और मल्टीलेटरल/मेगा साइंस परियोजनाओं (ईआरडी व आरएंडडी अनुभाग सहित) में भारत से प्रतिभागिता को सुविधाजनक बनाना।
    • विज्ञान से संबंधि‍त अनुसंधान एवं विकास पहलें जैसे आईएईए आरसीए समन्वय में सहयोग हेतु द्विपक्षीय करारों में बातचीत करना और कार्यान्वयन करना।
    • पऊवि योजना परियोजनाएं और संबंधि‍त गतिविधियाँ तैयार करना/बनाना, मॉनीटरन करना एवं समीक्षा करना।
    • मानव संसाधन विकास के लिए कार्यनीति तैयार करना और आईपीआर प्रबंधन (ईआरडी एवं एनएलडी सहित) को सहायता देना।