Close

    परमाणु ऊर्जा विभाग को राजभाषा कार्यान्वयन हेतु राष्ट्रीय पुरस्कार राजभाषा कीर्ति (प्रथम पुरस्कार)

    National award for excellence in Official Language Implementation to Department of Atomic Energy
    National award for excellence in Official Language Implementation to Department of Atomic Energy
    National award for excellence in Official Language Implementation to Department of Atomic Energy
    National award for excellence in Official Language Implementation to Department of Atomic Energy

    राजभाषा नीति के उत्‍कृष्‍ट कार्यान्‍वयन हेतु परमाणु ऊर्जा विभाग को राजभाषा विभाग, भारत सरकार का वर्ष 2023-24 का राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (प्रथम स्थान) प्राप्त हुआ है।

    भारत मंडपम, नई दिल्‍ली में 14 सितंबर, 2024 को 74वें हिन्‍दी दिवस पर आयोजित चतुर्थ अखिल भारतीय राजभाषा सम्‍मेलन के अवसर पर यह पुरस्‍कार माननीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने सचिव, परमाणु ऊर्जा विभाग के प्रतिनिधि डा. दीप प्रकाश, विशेष कार्य अधिकारी, पऊवि शाखा सचिवालय एवं परियोजना निदेशक, जीसीएनईपी, नई दिल्‍ली को प्रदान किया ।

    इस अवसर पर अध्यक्ष, पऊआ एवं सचिव, पऊवि ने विभाग के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि उत्कृष्टता की इस परंपरा को आगे भी जारी रखा जाएगा।

    यह एक राष्ट्रीय पुरस्कार है और भारत सरकार द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रदान किया जाता है। यह हमारे लिए गर्व की बात है कि राजभाषा कार्यान्वयन के क्षेत्र में परमाणु ऊर्जा विभाग को पहली बार प्रथम पुरस्‍कार प्राप्त हुआ है। इससे पहले विभाग को वर्ष 2021-22 में पहली बार राजभाषा कीर्ति पुरस्कार (द्वितीय स्थान) प्राप्‍त हुआ था।

    परमाणु ऊर्जा विभाग राजभाषा कार्यान्वयन हेतु राजभाषा विभाग द्वारा जारी वार्षिक कार्यक्रम में दिए गए लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए दृढ़संकल्प है। विभाग अपने प्रशासनिक कार्यों के साथ-साथ वैज्ञानिक साहित्य का सृजन भी हिंदी में कर रहा है।

    इस पुरस्कार की प्राप्ति से सभी कर्मचारियों मे नई ऊर्जा का संचार हुआ है और वे नए उत्साह के साथ हिंदी में कार्य करने के लिए प्रेरित हुए हैं।